लक्ष्मणपुर, बलिया। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया खास बड़का खेत गांव में बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
गुरुवार को प्रिया देवी (39) पत्नी सरवन यादव घर पर लगे बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थी। इसी बीच वह करंट की जद में आ गई। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए बक्सर ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
पवन कुमार यादव
0 Comments