बलिया। रसड़ा-टीकादेवरी मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के दुगाई चट्टी के पास सड़क हादसे में शिक्षिका अल्का सिंह (35) पत्नी शैलेंद्र सिंह घायल हो गई। घटना में उनके 6 वर्षीय पुत्र नामी सिंह को भी चोटें आयी है। शिक्षिका और उनके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने शिक्षिका को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आजमगढ़ जनपद निवासी अल्का सिंह की तैनाती शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय टीकादेवरी में है। गुरुवार को शिक्षिका अल्का सिंह किसी संबंधी के साथ रसड़ा की तरफ आ रहीं थी। दुगाई चट्टी के पास उनकी बाइक फिसलकर सड़क पर पलट गई।
0 Comments