रसड़ा, बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में अकोल्हा बाबा मंदिर के पास शनिवार को लुंगी के सहारे पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। युवक के शव को देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी विपिन टाडा ने परिजनों से जानकारी लेने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। फेफना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगरा थाना क्षेत्र के चंद्रवार निवासी रमेश राजभर (32) पुत्र हरिश्चंद्र एक दिन पहले ही पत्नी संजीता के साथ मुंबई से आया, लेकिन अपने घर जाने की बजाय वह रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बस्तौरा निवासी अपने मौसा घुनन राजभर के यहां चला गया। शनिवार की सुबह रमेश राजभर का शव बस्तौरा से लगभग दो किलोमीटर दूर फेफना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में पेड़ से लटका मिला। उसके शरीर पर अंडरबियर को छोड़ दूसरा कपड़ा नहीं था। पत्नी संजीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments