बैरिया, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मतगणना के बाद कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले परिषदीय शिक्षकों को भी 50 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने का आग्रह विधायक सुरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया है। विधायक ने कहा है कि अन्य राज्यकर्मियों की तरह कोरोना योद्धा जैसी सहायता मृत शिक्षकों के आश्रितों को मुहैया कराई जाए। विधायक ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक अधिकारी हमारे सरकार की छबि को बिगाड़ने के लिए एक राय होकर जनहित के विपरीत आचरण कर हमारे मुख्यमंत्री को गलत जानकारी दे रहे है। विधायक ने कहा कि सरकार तीन शिक्षकों की मौत की बात मान रही है, किन्तु मौत कितनी हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए। अगर अधिकारी गलत सूचना दिए हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।विधायक ने अपने क्षेत्र में कोरोना से हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अब टीकाकरण का क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था हो चुकी है। इस रोग से बचने के लिए सबको अनिवार्य रूप से टीका ले लेना चाहिए।
0 Comments