बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में बुधवार की देर रात दो पक्षों में चुनावी रंजिश में मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। पुलिस ने एक पक्ष से 19 तथा दूसरे से 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मारपीट में एक पक्ष के अनिल, मोहन, अखिलेश, सोनू, अभिषेक, अशोक तथा दूसरे पक्ष के अवध बिहारी, हरिंदर, रामप्रवेश, भोला, बजरंगी व हरिंदर घायल हो गए।मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है। इसमें अशोक की तहरीर पर 26 एवं अवध बिहारी की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
0 Comments