बलिया। मिशन शिक्षण संवाद बलिया की मासिक बैठक रविवार को विजेता क्लासेज बलिया में हुई। इसमें मण्डल स्तरीय सेमिनार की कार्ययोजना बनाई गई। इसके तहत सभी सदस्यों ने अपना सुझाव और विचारों को एक दूसरे के साथ साझा किया गया। मिशन शिक्षण संवाद टीम शीघ्र ही बीएसए से मुलाकात करेगी, ताकि आयोजन तिथि का निर्धारण हो सकें।
बैठक में कमलेश सिंह, रामनारायण यादव, सरवत अफरोज, कुमारी चिंता, दिव्या पूरी, राजू गुप्ता, अजीत सिंह, सौरभ कुमार राय, अवनीश पाण्डेय, प्रमोद सिंह, सुनील राय, शंकर रावत, धनञ्जय सिंह, अनुराग तिवारी ने अपने विचार से मिशन शिक्षण संवाद को अवगत कराया। उपस्थित सभी सदस्यों का आभार मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अजीत कुमार सिंह व संचालन नन्द लाल शर्मा ने किया।
0 Comments