बलिया। तिखमपुर से सटे कल्पना कॉलोनी में आज (12 फरवरी 2021) को THE HEART CLINIC का शुभारम्भ होगा। इस कार्यक्रम में जनपद के तमाम चिकित्सक व शुभचिंतक शामिल होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए वीपी तिवारी ने बताया कि यह CLINIC बलिया के लिए पहली ऐसी क्लीनिक हाेगी, जहां HEART से सम्बंधित उपचार आधुनिक तौर-तरीके से मिलेगा। इस HEART CLINIC का संचालक डा. निशांत त्रिपाठी (DR. NISHANT TRIPATHI) है, जो M.D., D.M (CARDIOLOGY)- SGPGIMS- LUCKNOW, FESC, FSCAI है।
3 Comments
ये बलिया वासियों और आस पास के लोगों के लिए एक सुनहरा उपहार है कि अब उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। मै जानता हूं कि बलिया मै हार्ट के अनगिनत रोगी है।
ReplyDeleteडॉ०एम०दीक्षित एम०डी०(मेडिसिन)
मंगलमय कामना Dr Tripathi जी बलिया बाबा भृगु जी के पावन धरती पर आपका स्वागत यश और कीर्ति बढे
ReplyDeleteDr Sanjay Kumar Pandey ESIC बलिया सहित आस पास के जनता के लिए बरदा है
Delete