बलिया। बेटियां बुलन्दियों को छूती है तो आसमान भी छोटा लगने लगता है। जी हां, बलिया की बेटी एनसीसी कैडेट कैप्टन प्रियम्बदा सिंह ने कुछ यूं ही उड़ान भरा है। 26 जनवरी को देश की राजधानी में राजपथ पर परेड में शामिल प्रियम्बदा को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल ने यूपी के बेस्ट कैडेट का अवार्ड दिया है।
बलिया शहर की रहने वाली एनसीसी कैडेट कैप्टन प्रियम्बदा सिंह को 3 फरवरी को बेस्ट कैडेट का स्वर्ण पदक यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा दिया गया। प्रियम्बदा का कहना है कि युवाओं को एनसीसी से जुड़कर देश की सेवा में अपनी भागीदारी तय करनी चाहिए।
वहीं, बेटी की कामयाबी से पेशे से शिक्षक पिता काफी खुश है। प्रियम्बदा के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी भी बेटी को किसी काम के लिए नहीं रोका। इस नए दौर में अविभावक अगर बेटियों को मौका दें तो वो बेटों को मात दे सकती है।
0 Comments