वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 08201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार तथा 08202 नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
08201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से 20.10 बजे प्रस्थान कर रायपुर से 20.55 बजे, भाटापारा से 21.50 बजे, उसलापुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन पेन्ड्रा रोड से 00.32 बजे, अनूपपुर 01.20 बजे, शहडोल से 02.10 बजे, बीरसिंहपुर से 02.44 बजे, उमरिया से 03.12 बजे, कटनी से 05.00 बजे, सतना से 07.00 बजे, मानिकपुर से 08.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.10 बजे, विंध्याचल से 10.57 बजे, मिर्जापुर से 11.15 बजे, चुनार से 11.47 बजे, वाराणसी जं. 14.10 बजे, मऊ से 16.05 बजे, बेल्थरा रोड से 16.41 बजे, भटनी से 17.21 बजे, देवरिया सदर से 17.44 बजे, गोरखपुर से 20.10 बजे तथा आनन्दनगर से 21.15 बजे छूटकर नौतनवा 22.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 08202 नौतनवा-दुर्गा द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को नौतनवा से 11.35 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 12.20 बजे, गोरखपुर से 13.40 बजे, देवरिया सदर से 14.38 बजे, भटनी से 15.01 बजे, बेल्थरा रोड से 15.36 बजे, मऊ से 16.20 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, चुनार से 20.05 बजे, मिर्जापुर से 20.30 बजे, विंध्याचल से 20.47 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.55 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.20 बजे, सतना से 01.40 बजे, कटनी से 03.35 बजे, उमरिया से 04.58 बजे, बीरसिंहपुर से 05.22 बजे, शहडोल से 06.10 बजे, अनूपपुर से 06.55 बजे, पेन्ड्रा रोड से 07.45 बजे, उसलापुर से 09.45 बजे, भाटापारा से 10.31 बजे तथा रायपुर से 12.00 बजे छूटकर दुर्ग 13.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी यान के 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
0 Comments