हल्दी, बलिया। हल्दी-सहतवार मार्ग के बहुआरा से पंचेवदेवी होते हुए समरथपाह मार्ग पर करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने समरथपाह के कोटेदार लल्लन पाण्डेय को गोली मार दी। गोली से घायल कोटेदार को बलिया हॉस्पिटल ले जाया गया है। मौके पर सहतवार व हल्दी पुलिस समेत आलाधिकारी पहुंच गये है।
आतीश उपाध्याय
0 Comments