बलिया। बांसडीह-मनियर मार्ग पर मंगलवार की शाम Road Accident में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हालपुर गांव के पास हुए Accident की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बंकवा गांव से आधा दर्जन लोग मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में लड़की देखने गये थे। वहां से वापस लौटते वक्त हालपुर गांव के पास इनकी कमांडर जीप के सामने अचानक एक बाइक आ गयी, जिसे बचाने में जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गयी। हादसे में बंकवा गांव निवासी चंद्रमा प्रसाद (51) की On the Spot मौत हो गई। बांसडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने सभी घायलों को पीएचसी बांसडीह पहुंचवाया। साथ ही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही बंकवा गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
0 Comments