बलिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आईएमए ने सिविल लाइंस स्थित आफिसर्स क्लब में एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत सीएमओ Dr. जितेंद्र पाल के निधन शोक जताया। पुष्पांजलि अर्पित कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पीके सिंह गहलौत ने कहा कि कोरोना का कहर भले ही कम हुआ है, लेकिन खतरा टला नहीं है। सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल का निधन होना, हम लोगों के लिये अपूर्णीय नुकसान है। आइएमए सचिव डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि जनपद में पिछले सात माह से तैनात सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल को कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनका उपचार लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था। उनके निधन से स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्साधिकारियों में शोक की लहर है। इस मौके पर नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ बीके गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता डॉ. बीएन गुप्ता, डॉ अशोक कुमार, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. आशु सिंह, डॉ पीके सिंह, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अनिल सोनी, डॉ. डी. प्रसाद, डॉ. केके तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments