बैरिया, बलिया। जमालपुर निवासी राजेश सिंह को बैरिया पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की बाइक व बाइक का कूट रचित दस्तावेज रखने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। एसएचओ संजय त्रिपाठी के अनुसार जमालपुर निवासी राजेश सिंह कोहली पर छः माह पूर्व धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस तलाश में थी, जिन्हें सोमवार को मुखबिर की सूचना पर जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, राजेश सिंह कोहली का कहना है कि एसएचओ के खिलाफ सोशल मीडिया व उच्चाधिकारियों के यहां मामला उजागर करने से नाराज एसएचओ ने मुझे फर्जी मामले में फसाया है। मामले को न्यायालय में ले जाएंगे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments