बिल्थरारोड, बलिया। राष्ट्रीय नाई सभा की बैठक उभांव थाना रोड स्थित आदित्य मैरेज हाल में रविवार को हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। नाई सभा के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर को सर्वसम्मति से मुहम्मद जमशेद को सीयर ब्लाक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अपने मनोनयन से अभिभूत जमशेद ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका बखूबी निर्वहन करूंगा। इस मौके पर पप्पू, शब्बीर, मोनू, कादिर, राजा बाबू, भोला ठाकुर, आनन्द कुमार, कपिलदेव ठाकुर, आसिक, असलम, रमाशंकर ठाकुर, नशीम, आफताब, प्रदीप ठाकुर, रेयाज अहमद, नौशाद, डब्लू, शहीद, सलीम आदि मौजूद रहे।
नीलेश कुमार 'दीपू'
0 Comments