बलिया। बिल्थरारोड-मधुबन मार्ग पर स्थित उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी के पास बुधवार की शाम Road Accident में जहां मनोज (35) पुत्र सुरेश (निवासी : एकसार) की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उभांव थाना क्षेत्र के अखोप के पास दो सवारी टेम्पो की टक्कर हो गयी। राहगीरों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस से उपचार के लिए अवधेश कुमार (40) पुत्र जगरनाथ (निवासी : शाहपुर अफगा), छोटक (40) पुत्र महेश व रामनाथ (45) पुत्र शंकर (निवासी : ककरकुंडा, बांसडीह), सुरेश (42) पुत्र जगधारी (निवासी : पिपरौली बड़ा गांव), नन्दलाल (35) पुत्र लक्ष्मी विन्द (निवासी : खेतहरी शाहपुर) को सीएचसी सीयर पहुंचाया।
0 Comments