रतसर, बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर भोज (बलुआ) गांव में सोमवार की रात सरिता चौहान (16) पुत्री रघुवंशी चौहान ने अपने घर में लोहे की पाइप से रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील लांबा व चौकी प्रभारी रामअवध ने परिजनों से पूछताछ की। रात को ही शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
मृतका की मां तारा चौहान ने बताया कि वह अपने ससुर व अपने तीन बच्चों के साथ घर पर रहती है। पति हाल ही में काम धंधा के लिए बस्ती जनपद गये है। सोमवार की देर शाम उनकी बड़ी बेटी सरिता शौच करने की बात कह कर घर से बाहर गई थी। देर तक वह वापस नही लौटी तो मैं टार्च लेकर उसे तलाशने खेतों के तरफ गई, लेकिन वह नही मिली। मैं वापस लौट आई। इसी बीच मेरे ससुर अपने कमरे में सोने गये तो देखा कि उनके कमरे में पुत्री ऊपर लोहे के पाइप से रस्सी बांध कर फांसी लगाकर झूल गई है। मैं और मेरे ससुर ने उसे फंदे से नीचे उतारा तबतक मेरी पुत्री की मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका के दादा शिवमुनी चौहान ने पोती द्वारा आत्महत्या किये जाने की तहरीर दी है।
0 Comments