बलिया। मिशन शिक्षण संवाद बलिया की आवश्यक बैठक का 23 जनवरी (शनिवार) को पूर्वांह 11 बजे से किया गया है। गूगल मीट के माध्यम से सभी शिक्षक आपस में अपनी शिक्षण गतिविधियों को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। इसके अलावा भविष्य में बेसिक शिक्षा की बेहतरी पर मिशन शिक्षण संवाद की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बलिया के एडमिन अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में गूगल मीट के माध्यम से मिशन शिक्षण संवाद के समस्त शिक्षकों के साथ बलिया का कोई भी शिक्षक इससे जुड़ कर अपने विचारों को हम सब के साथ साझा कर सकता है। बेसिक शिक्षा के उत्थान हेतु अपने स्तर से विद्यालय पर किये गए प्रयासों से मिशन शिक्षण संवाद को अवगत करा सकता है।
To join the meeting on Google Meet, click this link:
https://meet.google.com/oay-jvdm-gzf
Or open Meet and enter this code: oay-jvdm-gzf
0 Comments