बिल्थरारोड, बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव निवासी राघवेंद्र सिंह (35) पुत्र कल्पनाथ सिंह व सैफ अंसारी (15) पुत्र मुख्तार अंसारी किसी कार्य से बिल्थरारोड गये थे, जहां वापस लौटते समय फरसाटार के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में सिर में गंभीर चोट की वजह से सैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लाया गया, जहां चिकित्सों ने सैफ को मृत घोषित कर दिया। राघवेंद्र को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया। सैफ अपनी तीन बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, तीन बहनों का रोते रोते बुरा हाल है।
नीलेश कुमार 'दीपू'
1 Comments
Bahut dukhat gathna
ReplyDelete