गाजीपुर। श्रीराम कालोनी (चंदन नगर) स्थित प्रापर्टी डीलर गणेश मिश्रा की पांच मंजिला मकान को रविवार की सुबह 7 बजे से ही प्रशासन का 'पीला पंजा' गिरा रहा है। गणेश मिश्रा विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों में से एक है। गणेश मिश्रा की आलीशान इमारत को गिराने के लिए चार फोकलेन मशीन लगी है। मौके पर ADM राजेश सिंह, SDM सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार मुकेश सिंह, CO CITY ओजस्वी चावला व कोतवाल विमल कुमार मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है।
0 Comments