बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर से सब्जी खरीद कर अपने घर बिशुनपुरा जा रहे कैलाश उर्फ नागा यादव (27) को ट्रक ने रौंद दिया। गंभीरावस्था में पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक लेकर भाग रहे चालक को सुरेमनपुर पुलिस ने सुरेमनपुर पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ लिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
उल्लेखनीय है कि गोपाल नगर निवासी ट्रक चालक गोपाल यादव ट्रक लेकर रानीगंज के तरफ से अपने गांव जा रहा था। इस बीच, सुरेमनपुर बाजार से अपने घर पैदल ही लौट रहे कैलाश उर्फ नागा यादव को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल नागा यादव को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचाया, किंतु उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments