बैरिया, बलिया। विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि किसान बिल की बारीकियों से विपक्ष अनभिज्ञ है। यही वजह है कि किसानों को बहका कर आंदोलन करवा रहा है। इस आंदोलन से ना तो विपक्ष को फायदा होगा और ना ही किसानों को। मंगलवार को गोविंदपुर गांव में अवकाश प्राप्त अध्यापक विश्वनाथ पांडे के यहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो भी जनहित की योजना निर्गत की गई है, उससे सीधे तौर पर लोगों को फायदा हुआ है। चाहे वह योजना किसानों की हो या देश हित की हो, उससे सीधे तौर पर संबंधित लोग लाभान्वित हुए हैं।
केंद्र सरकार के किसी भी योजना से किसी को अहित नहीं होगा। यह बात दीगर है कि विपक्ष के पास कुछ मुद्दा नहीं है और वह उल्टे सीधे बातों में फंसा कर भोली भाली जनता को परेशान कर रहा है। इससे ना तो विपक्ष का खोया हुआ जनाधार वापस आएगा और ना ही कोई बड़ा मुद्दा मिलेगा। मुद्दाविहीन विपक्ष किसी का भला नहीं चाहता। वह देश और देशवासियों को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। वहीं, विधायक द्वारा लगभग 10 दर्जन परिवारों में कंबल का वितरण किया।विधायक ने बताया कि 5000 लोगों को इस कड़ाके की ठंड में कंबल बांटने का लक्ष्य बनाया गया है, जो तत्काल हर क्षेत्र में असहाय गरीब लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा। उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि कोई भी असहाय गरीब व्यक्ति मिले और उन्हें कंबल की जरूरत हो तो मुझे अवगत करावें। इस अवसर पर परशुराम सिंह, शक्ति सिंह, रामगोपाल सिंह, अशोक पांडे, शिवजी तिवारी, अखिलेश पांडे, सुरेश पांडे, अमर साह, शिवजी पांडे, सुशील पांडे पूर्व प्रधान, प्रदीप ठाकुर सहित दर्जनों उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments