लखनऊ। शुक्रवार देर रात बांदा के चमरौड़ी चौराहे के पास बदमाशों ने सिपाही, उसकी मां और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। अचानक ट्रिपल मर्डर की वारदात की सूूूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। देेखते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिये। आईजी के. सत्यानारायण व एसपी एसएस मीणा फोर्स के साथ पहुंच गये। हत्या में वांछित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।अभिषेक वर्मा प्रयागराज में बतौर सिपाही तैनात थे। परिवार चमरौड़ी चौराहे से अलीगंज जाने वाले रास्ते पर रहता था।आरोप है कि चचेरे भाइयों से नाली में जूठन डालने को लेकर विवाद में हो गया। सिपाही ने पुलिस चौकी कलुकुआं में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच, हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला बोलकर सिपाही, उसकी मां रमा देवी (50) व बहन निशा (22) की हत्या कर दी।
0 Comments