वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगढ़ामोड़ पर द्रक की चपेट में आने से SI अजय कुमार यादव की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बिहार राज्य के भभुआ (चांद) निवासी अजय कुमार यादव पुलिस लाइन मीरजापुर में पत्नी राधिका के साथ रहते थे। सोनभद्र में वायरलेस विभाग में SI के पद पर तैनात अजय कुमार यादव वाराणसी स्थित अपनी बहन के यहां गृह प्रवेश में जा रहे थे। टेंगढ़ामोड़ पर उनकी स्कूटी फिसल गई, जिससे वह ट्रक के नीचे आ गए। सूचना पर पहुंची पुुलिस ने ट्रक का पहिया खोलकर SI को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
0 Comments