बैरिया, बलिया। तहसील क्षेत्र के दुर्जनपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी आशा प्रताप सिंह सोमवार की सुबह अपने घर की महिलाओं के साथ आमरण अनशन शुरू दी। अपने घर के सामने ही आमरण अनशन पर बैठी आशा प्रताप सिंह ने शनिवार को इस बावत उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया था।
आरोप है कि दुर्जनपुर गोलीकांड के दूसरे पक्ष के आरोपी मुकदमा दर्ज होने के 25 दिन बाद भी बेख़ौफ़ घूम रहे है। उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। मेरे परिवार में किसी पुरुष सदस्य के न होने से मुझे व मेरे परिवार को बराबर खतरा बना रहता है। आरोपी धमकी भी दे रहे है, जिसकी जानकारी हमने रेवती पुलिस को दी थी, परंतु उस पर भी कोई कारवाई नही हुई। श्रीमती सिंह ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा। आशा प्रताप सिंह के साथ आराध्या सिंह, रेखा सिंह, रूम सिंह, सरोज सिंह, लीलावती सिंह सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments