बलिया। कोरोना का सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा है। सोमवार को यहां मिले 06 पॉजिटिव केस के साथ आंकड़ा 6834 हो गया है। वहीं, हॉटस्पॉट की संख्या 202 है। इसमें सदर तहसील में 98, बैरिया तहसील में 17, बांसडीह तहसील में 31, सिकन्दरपुर व रसड़ा तहसील में 22-22 तथा बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र में 12 हॉटस्पॉट है। हालांकि एक्टिव केस 108 ही है।
0 Comments