बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उपाध्यायपुर अंतर्गत महाजी अधसिझुआ में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात आरओ प्लांट मशीन चुरा लिया। चोरी की जानकारी रविवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को दी। घटना की तहरीर प्रधानाध्यापक ने बैरिया पुलिस को दी है।
गौरतलब है कि सरकार परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने में जुटी है। विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करने का काम चल रहा है, लेकिन असामाजिक तत्व तथा चोर उस पर पानी फेर रहे है। इलाके में अब तक कई विद्यालयों का सोलर प्लेट व आरओ प्लान्ट पर चोर हाथ साफ कर चुके है। शायद किसी मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, जिससे चोरों का हौसला बुलंद है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments