वाराणसी। बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही शिक्षिका की मौत Road Accident में हो गयी। घटना मंगलवार सुबह की है। हादसे की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी।
चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर पांडेयपुर निवासी सुजाता सिंह (54) शिक्षा क्षेत्र चिरईगांव के परिषदीय विद्यालय अईली में नियुक्त थीं। मंगलवार को वह पड़ोसी युवक के साथ बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही थी। साई गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे शिक्षिका गिरकर घायल हो गयी। उन्हें निजी अस्पताल चंदापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनका एक पुत्र व एक पुत्री है। दोनों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments