नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई गांव निवासी दिवंगत प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र तिवारी की पुत्री श्वेता तिवारी शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्रावि पांडेयपुर पर बतौर सहायक अध्यापिका तैनात थी। श्वेता तिवारी शुक्रवार को एससी कालेज में इग्नू की परीक्षा देने आई थी। परीक्षा के बाद वह अपने भाई दिलीप के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। अभी वह मालगोदाम चौराहा पर पहुंची ही थी, तभी रेलवे के माल गोदाम से आ रही ट्रक ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया। इससे श्वेता गंभीर रूप से घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने श्वेता को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
0 Comments