मूल रूप से रायबरेली निवासी डॉ. आदित्य जनवरी 2020 में यहां तैनात हुए थे। वे विवि परिसर स्थित संगम शिक्षक आवास सी-ब्लाक के कमरा नंबर 2 में प्रयागराज के सोरांव गांव निवासी शोध छात्र शक्ति यादव के साथ रहते थे। शक्ति रविवार की सुबह पीसीएस-प्री की परीक्षा में ड्यूटी के लिए चला गया था। परीक्षा समाप्ति के बाद शाम को लौटा तो कमरे में डॉ. आदित्य का शव गमछे के सहारे पंखे से लटक रहा था। इसकी सूचना मिलते ही विवि के रजिस्ट्रार सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, रज्जू भइया संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह इत्यादि पहुंच गये।
0 Comments