बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर मुहल्ले में ट्राई साइकिल सवार दिव्यांग अजीत गुप्ता (27) को बदमाशों ने गोली मार दी। खून से लथपथ दिव्यांग को आसपास के लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कलां निवासी पारस नाथ गुप्ता आनंद नगर में किराये पर रहते है। बहादुरपुर में इनकी अंडा की दुकान है। पारस नाथ का पुत्र अजीत मंगलवार की रात खाना खाकर अंडे की दुकान पर सोने जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे गोली से उड़ा दिया।
0 Comments