लखनऊ। शनिवार की रात असंतुलित कार नहर में गिरने से तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद तीनों का शव बरामद कर लिया गया।
बिजनौर के नजीबाबाद की सरवनपुर नहर में रुड़की की तहसीलदार सुनैना राणा की कार गिर गई। नैनीताल से रुड़की वापस हो रही तहसीलदार के साथ अर्दली ओमपाल तथा ड्राइवर सुंदर सिंह थे। नजीबाबाद से चार किलोमीटर पहले पुलिया की रेलिंग तोड़कर कार नहर में गिर गई। इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में DM रमाकांत पांडेय, SP डॉ. धर्मवीर सिंह, SDM बृजेश कुमार सिंह, CO प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये।
0 Comments