रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर सुलुई गांव में मंगलवार की सायं कच्ची दिवार गिरने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र नारायणपुर सुलूई गांव निवासी चंद्रावती (65) पति चंद्रिका प्रजापति मंगलवार की शाम सोई हुई थी, तभी बरसात की पानी से कच्चा मकान धराशायी हो गयी। मलवे में दबी महिला को लोगों ने बाहर निकालकर रसड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवानंद बागले
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र नारायणपुर सुलूई गांव निवासी चंद्रावती (65) पति चंद्रिका प्रजापति मंगलवार की शाम सोई हुई थी, तभी बरसात की पानी से कच्चा मकान धराशायी हो गयी। मलवे में दबी महिला को लोगों ने बाहर निकालकर रसड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवानंद बागले
0 Comments