दुबहर, बलिया। गंगा नदी में नहाते वक्त डूबे तीन युवकों की तलाश जारी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। इधर, घोड़हरा गांव के लोगों ने डूबे युवकों की तलाश में प्रशासन पर लापरवाही, एनडीआरएफ एवं जाल की मांग को लेकर घोड़हरा गांव के सामने NH-31 पर चक्का जाम कर दिया है। वहीं, गंगा में खोए युवकों के घर ही नहीं, इलाके में भी कोहराम मचा हुआ। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है।
0 Comments