मझौवां, बलिया। विकास खण्ड बैरिया के ADO की कार्य प्रणाली से समस्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा सराहना मिल रही है। शौचालयों का निर्माण में जिस तरह से हो रहा है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है।
विकास खण्ड बैरिया के समस्त गावों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जाना है, जिसमें 26 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर हैं।
3 सामुदायिक शौचालय श्रीनगर, गोविन्दपुर व टेंगरही पूर्ण हों गए हैं। सामुदायिक शौचालयों पर की गयी चित्रकारी लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) योगेश चौबे ने बताया कि सभी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता और आकर्षक के चित्रकारी के साथ कराया जा रहा हैं। पूर्ण होने के बाद जल्द ही इन सामुदायिक शौचालयों को सामान्य जनमानस के प्रयोग के लिए खोल दिया जाएगा। शासन की मंशा के अनुसार सामुदायिक शौचालयों की सफ़ाई और रखरखाव की ज़िम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को दी जाएगी।
हरेराम यादव
0 Comments