जगत कुमार पटेल (फाइल फोटो)
बलिया। हर किसी की निगाहें उन्हें खोजती थीं। वह छायाकार ही नहीं, एक बेहतर इंसान भी थे। समाज उन्हें अभिभावक जैसा दुलार देता था। अधिकतर लोग उन्हें चाचा ही कहा करते थे। वह चाचा अब दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके साथ गुजरा पल आज भी हर किसी के जेहन में मौजूद है। हम बात कर रहे है जनपद के वरिष्ठ छायाकार रहे जगत कुमार पटेल की। शहर से सटे परिखरा निवासी 'जगत जी' की आज (11 सितम्बर) पुण्यतिथि है। उनके पुत्र प्रेस छायाकार आलोक रंजन द्वारा पूर्वांह 11 बजे टाउन हॉल स्थित कांफ्रेंस हाल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है।
0 Comments