बलिया। बुधवार को शिक्षा क्षेत्र दुबहर में निरीक्षण के दौरान दो विद्यालय बंद मिले। इस पर बीएसए ने दोनों विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
बीएसए सबसे पहले प्रावि बंधुचक पर अपरान्ह 1.34 बजे पहुंचे, लेकिन स्कूल पर ताला ही लटका मिला। वहां से बीएसए प्रावि बसरिकापुर पर 1.45 बजे पहुंचे तो वहां भी ताला बंद था। बीएसए ने बताया कि स्कूल सुबह 8 बजे से 02 बजे तक खोलकर विभागीय कार्य पूर्ण करने का आदेश होने के बाद भी स्कूल का बंद मिलना ठीक नहीं है।
0 Comments