बलिया। मिशन शिक्षण संवाद बलिया के तत्वाधान में ऑनलाइन शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तथा असमय दिवंगत जनपद के 3 शिक्षकों को याद करते हुए माइक और कैमरा बन्द कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके पश्चात कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपने विद्यालय पर किये गए कार्यो को एक दूसरे के साथ साझा किया। मिशन शिक्षण संवाद बलिया से जुड़े 24 शिक्षकों को मिशन शिक्षण संवाद की तरफ से ऑनलाइन सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस पर मिशन अपने विद्यालय में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करता रहा है।
कोरोना की वजह से इस बार कार्यक्रम नहीं हो पाया, जिससे ऑनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन करना पड़ा। कार्यक्रम में अनुराग तिवारी, श्वेता सिंह, नन्दलाल शर्मा, कुमारी चिन्ता, दिव्या पूरी, अन्नू सिंह, सुनील राय, शंकर रावत, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, दीक्षा इंद्रा, संगीता सिंह, पूनम सिंह, रामप्रकाश सिंह, संध्या यादव, सरवत अफरोज, अजित सिंह, अनिल सिंह सहित मिशन शिक्षण संवाद के शिक्षको ने अपने विचारों से मिशन को अवगत कराया।
0 Comments