बैरिया, बलिया। तहसील क्षेत्र के केहरपुर, गोपालपुर, इब्राहिमाबाद नौबरार, श्रीकांतपुर उर्फ नारायणगढ़ के कटान पीड़ित परिवारों तथा भूमिहीन परिवारों के हितों के दृष्टिगत इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश पाल को पत्रक देकर मांग किया है कि शीघ्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पीड़ितों को गृह अनुदान का मुआवजा दिया जाए।
केहरपुर, गोपालपुर व बहुआरा के शेष कटान पीड़ित परिवारों को पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाए। इब्राहिमाबाद नौबरार व अठगांवा के कटान पीड़ितों को आवंटित पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाया जाए श्रीकांतपुर उर्फ नारायणगढ़ के भूमिहीन परिवारों को आवंटित भूमि पर कब्जा दखल दिलाया जाए। ऐसा ना होने पर सितंबर माह में कटान पीड़ितों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन तहसील का घेराव किया जाएगा। श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि प्रकरण का निस्तारण के लिए कई बार आंदोलन व ज्ञापन दिया गया है। बावजूद प्रशासन ने कोई संज्ञान में नहीं लिया है। इस बार कटान पीड़ितों की लड़ाई आर-पार की होगी। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद उपजिलाधिकारी बैरिया ने विनोद सिंह को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments