मझौवां, बलिया। गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ाव की रफ्तार तेज हो गयी है, जिससे अब बाढ़ की आशंका होने लगी है। बावजूद इसके बाढ़ विभाग अपनी पुरानी ढर्रा पर कायम है।
केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे नदी का जलस्तर 56.880 सेमी रिकार्ड किया गया, जो वार्निग लेवल 56.615 मीटर से ऊपर है। नदी के जलस्तर में प्रति घंटे दो सेंटीमीटर प्रति घंटे वृद्धि जारी है। वहीं, गाजीपुर में तीन, वाराणसी दो व इलाहाबाद में दो सेमी का बढ़ाव हो रहा है।
हरेराम यादव
0 Comments