रेवती, बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शनिवार को दीवार के मलवे में दबकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
बताया जा रहा है कि हरपुर निवासी इन्दू देवी (54) पत्नी धनपति पासवान शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब कही जा रही थी। इसी बीच, रास्ते में मनोज सिंह की दीवार अचानक भर भराकर उसके शरीर पर गिर गयी। इससे वह उसमें दब गयी। आस-पास के लोगो ने उसे मलवे से बाहर निकाला, तब तक वह मर चुकी थी।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
0 Comments