गाजीपुर। शनिवार को गाजीपुर के सीएमओ जीसी मौर्या समेत कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमओ के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रही है। इस तरह यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2425 हो गई है, जिसमें एक्टिव केस 627 है।
महामारी नोडल डॉ उमेश कुमार ने बताया कि सीएमओ जीसी मौर्या के अलावा डॉ. उमेश कुमार, डा. डीपी सिंह, डा. एनके सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होने बताया कि इनके अलावा डा. नवीन सिंह, अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र बाराचंवर अभी वर्तमान में दिल्ली के आईसीयू में भर्ती है। डा. शहनवाज खां एपीडिमियोलॉजिस्ट, गाजीपुर, अनिल शर्मा डेटा ऑपरेटर, राधेश्याम डेटा ऑपरेटर, सोमारू राम डेटा ऑपरेटर आदि लोग कोरोना पॉजिटिव है।
0 Comments