बलिया। जिले में शनिवार को कोरोना के चार दर्जन नये केस मिले है। इस तरह यहां संक्रमितों की संख्या 3387 हो गई है। जनपद के गांवों में निरंतर बढ़ रही संक्रमितों की संख्या चिंतनीय होती जा रही है। आज मिले मरीजों में सभी ग्रामीण क्षेत्र के ही है। इसमें नवानगर ब्लाक की एक महिला कर्मचारी भी शामिल है।बावजूद इसके सोशल डिस्टेंस व मास्क की बात बेमानी सरीखा है। वही, कहानी शहर की है।
0 Comments