लखनऊ। बलिया जनपद के बिल्थरारोड तहसील में तैनात SDM अशोक चौधरी की करतूत को सीएम योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ संज्ञान लिया, बल्कि तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है। यही नहीं, आम लोगों के साथ व्यापारियों पर कहर बनकर लाठी बरसाने वाले इस निलंम्बित SDM को शासन ने राजस्व परिषद से अटैच कर दिया है।
यहां देखिएं तानाशाह एसडीएम की करतूत
यहां देखिएं तानाशाह एसडीएम की करतूत
0 Comments