मझौवां, बलिया। Purvanchal24.com पर रविवार को फ्लैश खबर 'नवागत सचिव को चार्ज नहीं दे रहा तत्कालीन VDO' जिम्मेदार मौन' का असर यूं हुआ कि 24 घंटे के अंदर ही नवागत सचिव को चार्ज मिल गया। मामला बैरिया ब्लाक की ग्राम पंचायत नौकागांव का है। कलस्टर चेंज होने की वजह से मधुबनी व बैजनाथपुर के सचिव ओमप्रकाश को नवकागांव तथा जगदेवा ग्राम पंचायत की कमान मिली है, लेकिन तत्कालीन सचिव उन्हे चार्ज नहीं दे रहा था। चार्ज न मिलने की वजह से लोगों के जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे थे। इस बात को Purvanchal24.com ने प्रमुखता से उठाया और नवागत सचिव को सोमवार को चार्ज मिल गया।
यह भी पढ़ें :
हरेराम यादव
0 Comments