बलिया। सोते समय शरीर पर सिलिंग फैन गिरने से जहां युवक की मौत हो गई, वही बोर्ड में प्लग लगाते समय एक बालक काल के गाल में समा गया। इन दोनों घटनाओं ने परिवार में कोहराम मच गया है।
पहली घटना उभांव थाना क्षेत्र के खौराखास गांव की है। गांव निवासी विनोद राजभर (30) शुक्रवार की रात अपने कमरे में सो रहे थे, तभी पंखा गिरने से उसकी मौत हो गयी। वही, दूसरी घटना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कुडीडीह गांव की है। शनिवार की देर शाम कुंडीडीह गांव निवासी नारायण यादव की पुत्री सोनमती का पुत्र कृष्णा (12) पुत्र सत्यनारायण यादव बोर्ड में प्लग लगाते समय करेंट की जद में आ गया। कृष्णा को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
0 Comments