दुबहर, बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के कछुआ खास गांव निवासी पवन पासवान के पांच वर्षीय पुत्र रवि शंकर पासवान की मौत मंगलवार की शाम करंट की चपेट में आने से हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।
गांव की एक सड़क पर बिजली का तार पिछले पांच दिनों से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था, जिसमें बिजली प्रवाहित थी। इसकी सूचना ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी। लेकिन बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। मंगलवार की शाम रवि शंकर पासवान एक बच्चे के घर जा रहा था। तभी वह तार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता पवन पासवान ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरा बेटा मुझसे छीन लिया। अगर समय रहते बिजली के तार को उठा दिए होते तो यह घटना नहीं होती। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम यादव ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता बिजली विभाग से दिलाने की मांग की है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया।
पिंकू सिंह
1 Comments
Inke pariwar me ek log ko naukri dijiye cm yogi ji....
ReplyDelete