बैरिया, बलिया। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में शास्त्री (बीए) प्रथम, शास्त्री (बीए) द्बितीय, शास्त्री (बीए) तृतीय, आचार्य (एमए) में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है।प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2020 तक है। इच्छुक छात्र छात्राएं समय से प्रवेश करा ले। साथ ही छात्रवृति का आनलाईन फार्म भर कर उसकी हार्ड कापी विद्यालय में जमा करे, अन्यथा छात्रवृति से वंचित रह जायेंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य डा. अरविन्द कुमार राय ने दी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments