रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुड़ासन गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुल्तानपुर निवासी सुधाकर शर्मा (22) पुत्र स्व. रामजी शर्मा लकड़ी का काम करता था। वह, मंगलवार को मुड़ासन गांव में काम कर रहा था। इस दौरान वह बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गया। मौजूद लोगों ने उसे उसी अवस्था में सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शिवानंद बागले
0 Comments