बलिया। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह में तैनात एक शिक्षक की मौत, उनके गृह जनपद जालौन में Road Accident में हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जिले के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय चकविलियम पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार वर्मा (36) की मौत रविवार को उनके गृह जनपद जालौन में बोलेरो की चपेट में आने से हो गयी। घटना से मर्माहत शिक्षक नेता डॉ. घनश्याम चौबे, धीरज राय, अवनीश सिंह, अरूण सिंह, शर्मानाथ यादव, जर्नादन दूबे, संतोष दूबे, SRG संतोष चन्द्र तिवारी वआशुतोष सिंह तोमर, धनंजय पाठक, प्रिपेन्द्र सिंह, सुरेश वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, रवीन्द्र तिवारी इत्यादि ने दिवंगत साथी की गतात्मा की शांति व उनके परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
0 Comments