मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र में झपट मार सक्रिय है। सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए जाने पर झपटमार मोबाइल छीन कर फरार हो जा रहे हैं। रविवार की रात करीब 9.00 बजे गुलशन यादव पुत्र बिहारी यादव (निवासी गंगापुर थाना मनियर) मनियर पेट्रोल पंप से मोबाइल से बात करते हुए वापस आ रहा था। मनियर-बलिया मार्ग पर गौरा बंगही स्थित स्व. राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास मोटरसाइकिल सवार युवक उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गए। अभी वह कुछ समझ पाता, तब तक वे दूर निकल गये।
गुलशन कुछ दिन पहले ही मोबाइल खरीदा था। इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। लोगों ने झपट मारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटना से लोग बच सकें। आए दिन झपट मार कभी मनियर-मुड़ियारी मार्ग तो कभी खेजूरी- मनियर मार्ग तो कभी मनियर-बलिया मार्ग पर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है।
वीरेन्द्र सिंह
0 Comments